
Archived
लालू के करीबी आरजेडी नेता केदार राय की गोली मारकर हत्या
Special Coverage News
10 Aug 2017 9:02 AM IST

x
आरजेडी नेता केदार राय की गोली मारकर हत्या (File Photo)
RJD नेता को अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दीं जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान केदार राय ने दम तोड़ दिया।
पटना : बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी नेता और वार्ड पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सगुना मोड़ के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता को अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दीं जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान केदार राय ने दम तोड़ दिया।
खबरों के मुताबित गुरुवार सुबह वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे कि एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि केदार सिंह यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे। अपराधियों की ओर से फायरिंग में केदार सिंह यादव को तीन गोलियां लगी थीं। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हत्या जमीन के विवाद में की गई है।
इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Next Story




