
Archived
लालू के विधायक का नीतीश पर हमला, कहा- 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं'
Arun Mishra
24 Jun 2017 1:07 PM IST

x
आरजेडी विधायक ने कहा, ऐसा कोइ सगा नहीं है, जिसे नीतीश जी ने ठगा नहीं है। वे हमेशा लोगों को मूर्ख बनाने का काम करते हैं।
पटना : आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि कोई ऐसा सगा नहीं है, जिसे नीतीश जी ने ठगा नहीं है। वे हमेशा लोगों को मूर्ख बनाने का काम करते हैं।
दरअसल, मीरा कुमार को विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार एतिहासिक गलती कर रहे हैं, हम उनको समझाएंगे और फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहेंगे। लेकिन नीतीश कुमार जब लालू के घर इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो उनके सुर बिलकुल बदले हुए थे।
लालू प्रसाद के घर इफ्तार की दावत के बाद नीतीश ने कहा कि इससे पहले दो बार मौका था, तब क्यों नहीं याद आई बिहार की बेटी? कांग्रेस, आरजेडी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि विपक्ष ने तो 2019 की रणनीति हार से शुरू की है और ऐसी रणनीति व्यावहारिक नहीं।
2022 में बिहार की बेटी को राष्ट्रपति बनाना चाहिए। यह कौन-सी रणनीति है कि जिसका परिणाम क्या होगा, सबको मालूम है? ऐसी रणनीति को हम व्यावहारिक नहीं मानते हैं। रणनीति ऐसी बनती है, जिसका नतीजा ठीक हो। विपक्षी एकता के लिए बड़े विपक्षी दलों को ही प्रयास करना चाहिए, ताकि 2019 में जीत सुनिश्चित हो सके।
Nitishji aise hain, koi saga nahi jisko thaga nahi, hamesha logon ko murkh banaane ka koshish karte hain: RJD MLA Bhai Virendra #MeiraKumar pic.twitter.com/iI6UTf2oNd
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
Next Story




