
Archived
साध्वी निरंजना का नीतीश कुमार पर तंज, नीतीश को बताया 'भीष्म पितामह'
Kamlesh Kapar
11 Jun 2017 11:20 AM IST

x
Sadhvi Niranjana told Nitish Kumar as 'Bhishma Pitamah'
पूर्णिया: केंद्रीय खाद्य एंव प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने बिहार के पूर्णिया में मोदी फेस्ट तथा अररिया के तेरापंथ भवन में आयोजित जन सभा में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई सारे शब्दों के बाण छोड़े। नीतीश कुमार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए नीतीश कुमार ने घोटालेबाजों के साथ हाथ मिला रखा है। बिहार टॉपर घोटाला के बारे में बोलते हुए कहा कि अब कोई भी बिहार में टॉप नहीं करना चाहता है क्योंकि बिहार में टॉप आना एक शर्मसार बात बन गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश की तुलना भीष्म पितामाह से करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदार हैं लेकिन वह कुर्सी का बचाव करने के लिए वह भीष्म पितामाह बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ईमानदारी कभी काम नहीं आती जहां नाक के नीचे ही घोटाले होते हैं। साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि कुर्सी को बचाने के लिए वह लालू और उनके बेटों के कारनामों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं, नीतीश कुमार जानते हैं कि अगर उन्होंने कुछ भी एक्शन लेने की कोशिश की तो उनके हाथों से कुर्सी जाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
7 साल पहले हुए भाजपा-जदयू गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से लोगों को काफी राहत मिली थी। इस गठबंधन के कारण सूबे की चर्चा देश भर में होती थी। लेकिन देशभर में आज के वक्त में सरकार और बिहार की बदहाली की चर्चाएं होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को योजनाओं के लिए दी जाने वाली को भी बढ़ा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को इसका फायदा नहीं हुआ है। बीजेपी ने बिहार में कई सारे घोटालों का भंडाफोड़ किया है लेकिन राज्य सरकार उन घोटालों पर कोई भी एक्शन लेने को तैयार नहीं है।
Next Story




