Archived

शरद ने तोड़ी नीतीश के खिलाफ चुप्पी, कहा- महागठबंधन टूटना सही नहीं, राज्यसभा में उठाऊगा मामला

Special Coverage News
31 July 2017 12:39 PM IST
शरद ने तोड़ी नीतीश के खिलाफ चुप्पी, कहा- महागठबंधन टूटना सही नहीं, राज्यसभा में उठाऊगा मामला
x
शरद यादव नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने और BJP के साथ सरकार बनाने के फैसले से नाराज हैं।
पटना: जदयू के सीनियर नेता शरद यादव बिहार के CM नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने और BJP के साथ सरकार बनाने के फैसले से नाराज हैं। बता दे कि शरद के गुस्से का असर राज्यसभा में दिख सकता है जहां पार्टी के 10 सदस्य हैं। शरद यादव के नेतृत्व में दो सदस्य अली अनवर अंसारी और वीरेंद्र कुमार पहले भी नीतीश पर हमला बोल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक शरद यादव, नीतीश के गठबंधन तोड़ने के फैसले के पूरी तरह खिलाफ हैं।
आज शरद यादव ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में जनादेश इसके लिए तो नहीं मिला था। इससे पहले शरद की नाराजगी बीजेपी के लिए उनकी हालिया ट्वीट में देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर चुप्पी साधते हुए शरद यादव ने रविवार सुबह कई ट्वीट किए और मोदी सरकार को परोक्ष तरीके से घेरा। 70 वर्षीय शरद यादव ने ब्लैक मनी को लेकर मोदी सरकार की तीखी आलोचना की।
बता दे कि रविवार को शरद यादव के घर पर हुई मीटिंग में CPI नेता डी राजा और RLD चीफ अजीत सिंह ने उनसे मुलाकात की। कांग्रेस से गुलाब नबी आजाद और CPI(M) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को मीटिंग की। NCP के तारिक अनवर भी शरद यादव से मिले।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से हाथ मिला लिया। नई सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तो बीजेपी के सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, जदयू और एनडीए के 27 नेताओं ने भी शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली थी।
Next Story