Archived

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर बोला हमला!, जानिए क्यों

Special Coverage News
3 July 2017 7:16 PM IST
शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर बोला हमला!, जानिए क्यों
x
GST यानी कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो चुका है। लेकिन इसे लागू करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना जारी है। इस बार GST की आलोचना एक बीजेपी सांसद ने ही की है।
पटना: GST यानी कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो चुका है। लेकिन इसे लागू करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना जारी है। इस बार GST की आलोचना एक बीजेपी सांसद ने ही की है। बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से अपने बयानों के तीर केन्द्रीय नेतृत्व पर चलाए हैं।
BJP आलाकमान जहां जीएसटी को आजादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बता रहा है वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि भारत में अभी भी लोगों के बीच डिजिटल क्रांति नहीं पहुंची है और यहां ज्यादातर लोगों के पास PAN कार्ड नहीं है। ऐसे में जीएसटी लागू करना कहां तक सही है? पार्टी रुख से अलग बयान देने के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा , 'जल्दबाजी में किये गये आर्थिक सुधारों का हश्र हम देख चुके हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी ऐसी ही स्थिति पैदा ना हो।'
शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल बैंकिंग और टैक्सेशन के बारे में नहीं जानता है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि डिजिटाइजेशन को भूल जाइए, ज्यादातर भारतीयों के पास तो PAN कार्ड भी नहीं है। फिल्मों में शॉटगन नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा से जब ये पूछा गया कि क्या वो GST पर पीएम मोदी अथवा वित्त मंत्री अरुण जेटली के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं तो उन्होंने बड़ी सफाई से कहा कि ऐसा कतई नहीं है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे पूर्ण रुप से आश्वस्त हैं कि मोदी साब और जेटली साब जो कर रहे हैं उससे वे दोनों पूरी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में आश्वस्त नहीं हूं कि लोग इतने बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए तैयार हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है और वे प्रार्थना करते हैं कि लोग इस बदलाव को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कई मुद्दों पर शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी लाइन से हटकर बयान दे चुके हैं। इसी साल मई में जब लालू यादव पर बेनामी संपत्ति इकट्ठा करने के आरोप लगे तो बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी सिर्फ आरोप लगे हैं और इनके समर्थन में सबूत भी देना चाहिए। यहीं नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के मुद्दे पर भी पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का समर्थन किया था।
Next Story