Begin typing your search...

मुजफ्फरपुर: बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगदड़, दर्जनो कांवरिया जख्मी

बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने से पहले भक्तों में भगदड़ मची और इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।

मुजफ्फरपुर: बाबा गरीबनाथ मंदिर में भगदड़, दर्जनो कांवरिया जख्मी
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
मुजफ्फरपुर: आज सावन की तीसरी सोमवारी है और देर रात से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी लाइन लगने लगी। इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बुरी खबर आई। बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने से पहले भक्तों में भगदड़ मची और इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाबा गरीबनाथ पर तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए हजारों कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार देर रात अनियंत्रित भीड़ के कारण शहर में दर्जन भर जगहों पर
बैरिकेडिंग
टूट गई। इससे मची भगदड़ में दर्जन भर से अधिक कांवरिएं घायल हो गए। इसके कारण हरिसभा चौक व छोटी कल्याणी के बीच 300 मीटर की दूरी में बैरिकेडिंग टूट गई। देर रात 2 बजे के बीच की इस घटना से मची अफरातफरी और भगदड़ में दर्जन भर से अधिक कांवरिया जख्मी हो गये। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ संभालने का प्रयास करना पड़ा, हालांकि स्थिति तब भी काबू में नहीं आई। बाद में भीड़ ने कल्याणी के पास लगभग 300 मीटर की दूरी में बनी बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंका। कांवरियों की कतार टूटने के बाद अफरातफरी मच गई।
Special Coverage News
Next Story