
Archived
IIT-JEE में फिर चला सुपर-30 का जादू, सभी छात्रों ने किया क्वालिफाई
Kamlesh Kapar
11 Jun 2017 3:09 PM IST

x
super-30 all students qualify IIT-JEE
पटना: आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिस परीक्षा में पास होने के लिए और ऑल इंडिया रैंकिंग में अपना नाम शुमार करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, उसमें सुपर-30 के सारे बच्चों ने सफलता हासिल कर ली है। आनंद कुमार के सुपर 30 कोचिंग सेंटर से JEE Advanced Exam में बैठने वाले सभी छात्रों ने क्वालिफाई कर लिया है। यानी सुपर-30 से जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र IITs में एडमिशन एडमिशन के लिए एलिजिबल हैं।
आइआइटी जेइइ एडवांस में बिहार के अभयानंद सुपर 30 के शशि कुमार ने 258वां रैक हासिल किया है और वे बिहार टॉपर बने हैं। इसी संस्थान में पढ़ने वाले केशव राज 487वें रैंक के साथ सूबे के सेकेंड टॉपर बने हैं। अभयानंद सुपर 30 के ही श्रेयस राज को 562वां रैंक मिला है। गणितज्ञ आनंद के 'सुपर 30' के सभी परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
बता दें कि सुपर-30 में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी-जेईई की तैयारी कराई जाती है। इस सफलता पर बिहार के पटना में स्थित संस्थापक सुपर-30 आनंद कुमार ने कहा कि इन बच्चों ने यह साबित कर दिया है कि अगर इन्हें मौका मिले तो ये कुछ भी कर सकते हैं। JEE (Advanced) में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर ही Indian Institutes of Technology (IITs) और Indian School of Mines (ISM), Dhanbad में एडमिशन तय होगा।
Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) 7 राउंड में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करेगी, ताकि IITs की सभी सीटों पर एडमिशन सुनिश्चित किया जा सके। आमतौर पर 2 राउंड एडमिशन प्रक्रिया चलती है, पर पिछले साल 6 राउंड लिया गया, फिर भी 9660 सीट में 73 खाली ही रह गए। इस साल JoSAA IITs, NITs, IIITs and GFTIs के लिए एडमिशन लेगा। बता दें कि देश के 23 IITs में करीब 11,0 00 सीटें मौजूद हैं।
चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने पहला स्थान हासिल किया है, पुणे के अक्षत चुग को दूसरी रैंक मिली है। वहीं दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने तीसरी रैंक हासिल की है। टॉपर सर्वेश ने 12वीं में भी 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। सर्वेश की इच्छा IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने की है। 21 मई को आयोजित हुई परीक्षा में इस बार 1.7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। देशभर के 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों पर ऐडमिशन होना है।
Next Story




