Archived

सुशील मोदी ने तेजस्वी की तुलना रेपिस्ट से की, बयान पर मचा बवाल, जानिए क्यों

Special Coverage News
14 July 2017 1:37 PM IST
सुशील मोदी ने तेजस्वी की तुलना रेपिस्ट से की, बयान पर मचा बवाल, जानिए क्यों
x
बिहार के BJP नेता सुशील मोदी पिछले काफी समय से लालू यादव और उनके परिवार पर घोटाले के आरोप लगाते रहे हैं।
पटना: बिहार के BJP नेता सुशील मोदी पिछले काफी समय से लालू यादव और उनके परिवार पर घोटाले के आरोप लगाते रहे हैं। इसे लेकर वह आरजेडी के निशाने पर भी हैं। फिर अब तो बात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे तक जा पहुंची है।
बता दे कि गुरुवार को सुशील मोदी ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर हमला बोला, लेकिन इस बार उनके बयान पर बवाल मच गया। उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि जब कोई बिना मूंछ वाला निर्भया जैसे जघन्य रेपकांड को अंजाम दे सकता है, तो कागजों में हेरफेर करके कोई संपत्ति कैसे खड़ी नहीं कर सकता। सुशील मोदी के इस बयान पर आरजेडी ने ट्वीट करके तीखी नाराजगी जताई।
सुशील मोदी ने यह भी लिखा कि तेजस्वी को भाजपा नहीं, लालू प्रसाद ने अपने भ्रष्टाचार में साझी बना कर फंसाया। तेजस्वी यादव ने पहले 1000 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति बनाने से इनकार किया,फिर बदले की भावना से फंसाने की बात रटने लगे और अब कह रहे हैं कि उस वक्त बालिग नहीं थे। इसमें नाबालिग वाला झूठ तो हास्यास्पद भी है।
वही RJD ने PM मोदी से पूछा कि वे राष्ट्र को बताएं कि क्या वे इस बयान से सहमत हैं? और क्या बीजेपी की इसे आधिकारिक सहमति प्राप्त है? दरअसल, भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे लालू प्रसाद यादव और बेटे तेजस्वी यादव ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि कुछ भी हो जाए इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने अपने बचाव में कहा था कि जिस वक्त घोटाला हुआ था उस वह उनकी उम्र 13 या 14 साल थी। उस वक्त न तो उनकी दाढ़ी थी और न ही मूंछ। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर नहीं झूकेगी और जरूरत होगी तो जनता के बीच जाएगी।
Next Story