
Archived
तेजस्वी के बाद बढ़ी तेज प्रताप की मुश्किलें, सुशील मोदी ने दिए विजिलेंस जांच के आदेश
Special Coverage News
31 July 2017 3:41 PM IST

x
मिट्टी घोटाले में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं।
पटना: बिहार के बहु-चर्चित महागठबंधन टूटने के बाद भी लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेजस्वी के बाद अब तेजप्रताप यादव भी फंसते नजर आ रहे हैं। मिट्टी घोटाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने विभाग को भी पूरे मामले में तलब किया है। नई सरकार के गठन के बाद आज पहले दिन अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना जू में हुए कथित मिट्टी घोटाले के प्रश्न पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह बदले की भावना से काम नहीं करते हैं, लेकिन अगर प्रमाण, तथ्य और सबूत मिलता है, तो वह किसी को छोड़ेंगे नहीं।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मॉल की मिट्टी बेचने के मामले की विभागीय फाइल को उन्होंने मंगा लिया है। उन्होंने कहा कि वह लालू की तरह बदले की भावना से काम नहीं करते। लालू ने उन्हें बेवजह स्वास्थ्य विभाग की एक मशीन के मामले में पांच साल तक घसीटा था। मैं उस तरह की राजनीति नहीं करता। मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार के आदेश पर पटना और आसपास के इलाकों में चल रहे मिट्टी के खनन में जुड़े माफियाओं पर पटना पुलिस ने रविवार को रेत खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और इस संबंध में 34 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के नाते आज कार्यभार ग्रहण किया है। सभी विभागों की समीक्षा करेंगे कि क्या स्थिति है। हमारी मुख्य प्राथमिकता होगी, जीएसटी को क्रियान्वित करने में आ रही दिक्कतों को देखना। उन्होंने कहा कि GST में आ रही कठिनाइयों पर ध्यान देना पहली प्राथमिकता होगी। छोटे व्यापारियों से भी इस मसले पर बातचीत करेंगे। मोदी ने इसके आगे कहा, "विकास के साथ-साथ हम राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी काम करेंगे।
Next Story




