Begin typing your search...
सुशील मोदी ने CM नीतीश को लपेटा, पूछे ये सारे सवाल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और माफिया डॉन शहाबुद्दीन के बीच जेल में फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो टेप वायरल होने के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है। अब सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में बड़ा आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार को लपेट लिया है।
वहीं इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं आई है। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वे ही लालू यादव का फोन टैप करवा रहे थे और अब प्रधानमंत्री बनने के लिए वे इस ऑडियो टेप का इस्तेमाल उनके खिलाफ कर रहे हैं। इससे तो ये साफ है कि महागठबंधन मजबूरी में किया गया था।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 7, 2017
इसे भी पढ़ें : कोर्ट के झटके के बाद सुशील मोदी ने दिया लालू को दूसरा झटका
सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट कर पुछा कि नीतीश कुमार को टेप की पूरी जानकारी थी। इसलिए उन्होंने इसका खंडन नहीं किया लेकिन अब वो जांच किस बात की कराएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार बचाए रखने के लिए ही नीतीश ने पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे रखी है।
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के झटके से लालू के उड़े होश
सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट कर पुछा कि नीतीश कुमार को टेप की पूरी जानकारी थी। इसलिए उन्होंने इसका खंडन नहीं किया लेकिन अब वो जांच किस बात की कराएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार बचाए रखने के लिए ही नीतीश ने पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे रखी है।
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के झटके से लालू के उड़े होश
Next Story