
Archived
नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग से तेजस्वी-तेजप्रताप समेत कई मंत्री रहे गायब
Kamlesh Kapar
2 Jun 2017 4:10 PM IST

x
tejashwi-and-tejpratap-have-not-reached-in-cabinet-meeting
पटना : नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका ताजा मामला आज देखने को मिला जब नीतीश कुमार की बुलाई कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत कई मंत्री नहीं पहुंचे। इस घटना के बाद एक बार फिर से महागठबंधन में खटास की बात कही जाने लगी है।
ये बैठक पंचायती राज व्यवस्था में सुधार के मामले पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की बेटी की तबीयत खराब थी और वे सुबह दिल्ली गये हैं। लेकिन लालू यादव के दोनों पुत्र पटना में रहते हुए नहीं पहुंचे।
इस मामले पर बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में नहीं जाने वाले दोनों मंत्रियों को नीतीश कुमार बर्खास्त कर देना चहिये। तेजस्वी उप मुख्यमंत्री के साथ 3 विभागों के मंत्री हैं जबकि तेजप्रताप भी दो-दो महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे है। इससे साफ है की लालू कुनबा बिहार की जनता के प्रति लापरवाह हैं।
Next Story




