Archived

महागठबंधन में बढ़ी दरार: CM नीतीश के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी, हटाई गई नेम प्लेट

Special Coverage News
15 July 2017 6:45 AM GMT
महागठबंधन में बढ़ी दरार: CM नीतीश के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी, हटाई गई नेम प्लेट
x

पटना : बिहार में महागठबंधन में लगातार उथल-पुथल चल रही है। वहीं अब 'महागठबंधन' का बचा रहना मुश्किल लग रहा है। लालू यादव और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव पर भ्रष्‍टाचार के मामले और नीतीश के अल्टीमेटम के बाद राजद ने तो स्‍पष्‍ट कर दिया है कि तेजस्‍वी इस्‍तीफा नहीं देंगे। अब इन सब सियासी गहमागहमी के बीच एक बड़ी खबर आ रही है।

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा करना था। लेकिन तेजस्वी यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। मंच से तेजस्वी यादव की नेम प्लेट भी हटा ली गई है।

इससे पहले मंच पर सीएम की कुर्सी के पास उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नेम प्लेट को कवर किया गया था। यह इसलिए था, क्योंकि आयोजकों को यह भी संदेह था कि क्या कार्यक्रम में तेजस्वी आएंगे या नहीं। फिर नेम प्लेट को नीले रंग के पेपर से ढक दिया गया। बाद में नेम प्लेट को मंच से ही हटा दिया गया।

इस कार्यक्रम से पहले जेडीयू की ओर से फिर तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर बयान आया। जिसमें पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा है कि नीतीश ने नैतिकता का उच्च मापदंड स्थापित किया है और खुद पहले ऐसे मामलों में इस्तीफा दे चुके हैं। यानी तेजस्वी के लिए इशारा साफ है।

बता दें इससे कुछ दिन पहले ही दोनों कैबिनेट बैठक में आमने-सामने आए थे, जिसके बाद तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की थी और अब कल लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की खबरें को भी खारिज कर दी हैं। ऐसे में नीतीश और लालू के बीच मतभेद और बढ़ गया है। ऐसा लग रहा है महागठबंधन को लेकर जल्‍द ही तस्‍वीर साफ हो जाएगी।

Next Story