Archived

नीतीश कुमार की बैठक से तेजस्वी-तेजप्रताप 'गायब', महागठबंधन पर उठा सवाल

Kamlesh Kapar
3 April 2017 4:18 PM IST
नीतीश कुमार की बैठक से तेजस्वी-तेजप्रताप गायब, महागठबंधन पर उठा सवाल
x
पटना : बिहार में महागठबंधन के नेता लाख दावा कर लें कि उनमें सब कुछ ठीक है लेकिन परिस्थितियां उनके इन दावों पर सवाल खड़े कर रही हैं. इसकी बानगी एक बार फिर से सोमवार को देखने को मिली. बता दे कि विधानमंडल के बजट सत्र के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश लोक संवाद कार्यक्रम में बैठे तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव दोनों नदारद दिखे.

दरअसल CM नितीश कुमार के साथ इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा डिप्टी CM तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था लेकिन लोक संवाद कार्य्रकम के ख़त्म होने तक ना तो तेजस्वी आए और ना ही तेज प्रताप. ऐसे में एक बार फिर से सवाल उठने लगा कि RJD और JDU में कुछ तो गड़बड़ है जिसकी वजह से नीतीश से लालू यादव का परिवार नाराज है.
Next Story