
Archived
लालू परिवार से जुड़ी कथित संपत्ति पर मुंबई में इनकम टैक्स का छापा
Kamlesh Kapar
1 Jun 2017 5:43 PM IST

x
Income Tax Department raided in Mumbai on property related to Lalu Yadav
मुंबई : बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव लालू से जुड़ी संपत्ति को लेकर आज इनकम टैक्स विभाग ने मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले IT ने 16 मई को दिल्ली-एनसीआर में कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजेडी सुप्रीमो के नाम पर 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति होने का आरोप है।
बता दें कि बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कथित बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते रहे हैं। सुशील मोदी इस मामले में कई तथ्य भी पेश कर चुके हैं।
सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि जमीन के भ्रष्ट सौदों में लालू यादव तथा उनके तीनों बच्चे-तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव तथा मीसा भारती-शामिल हैं। 30 मई को मोदी ने प्रेसवार्ता में दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि बिहार सांसद एवं विधान मंडलीय सदस्य सहकारी गृह निर्माण समिति की प्लॉट संख्या 207, 208, 209, 210 तथा 211 यानी कुल पांच प्लॉट अभी लालू प्रसाद के कब्जे में हैं।
Next Story




