Archived

बिहार : मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Kamlesh Kapar
18 Jun 2017 4:53 PM IST
बिहार : मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
x
two maoists killed Jamui in bihar huge amounts of arms recovered
जमुई: बिहार में जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के बरमसिया के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने इस दौरान हथियार भी बरामद किया।

सूत्रों के मुताबिक कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रेम प्रताप सिंह और सीआरपीएफ 131 बटालियन एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दोनों नक्सलियों को कुमरतरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया।

बताया जा रहा है कि भीमबांध की ओर से CRPF 215 बटालियन ने घेर रखा था। सीआरपीएफ जवानों की संख्या 120-130 के करीब बतायी जा रही है। जबकि, नक्सलियों की संख्या 50 के आसपास थी। इस अभियान में ASP लखीसराय पवन कुमार भी शामिल थे।
Next Story