Begin typing your search...
नेतरहाट से पढ़ा लड़का बन गया है लालू के गले की फांस!
लालू के राजनीतिक जीवन में एक अधिकारी गले का फांस बन गया है। जिसके कारनामें से लालू प्रसाद की राजनीतिक कैरियर की चमक फीकी तो पड़ ही चुकी है, अब परिवार के अन्य सदस्यों का दांव पर लग गया है।

पटना से शिवानंद गिरि
पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के राजनीतिक जीवन में एक अधिकारी गले का फांस बन गया है। जिसके कारनामें से लालू प्रसाद की राजनीतिक कैरियर की चमक फीकी तो पड़ ही चुकी है, अब परिवार के अन्य सदस्यों का दांव पर लग गया है।
आप ये सोचकर हैरत में पड़ गए होंगे लेकिन घबराइए नहीं वो कोई आम आदमी नहीं बल्कि सीबीआई अधिकारी है। जी हाँ! हम बात कर रहें हैं ऩेतरहाट विद्यालय से पढाई पूरी कर अधिकारी बने सीबीआई के राकेश अस्थाना की।
करीब दो दशक से लालू व अस्थाना में मानों चूहा - बिल्ली का खेल चल रहा है। ये वहीं अस्थाना हैं जो धनबाद के खान महानिदेशालय के महानिदेशक को गिरफ्तार कर पूरे देश में तहलका मचा दिया था।
जानिए कौन हैं राकेश अस्थाना?
1971 में नेतरहाट विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद रांची व आगरा से राकेश में उच्च शिक्षा ग्रहण की। मध्यम वर्गीय परिवार के राकेश अस्थाना के पिता एचआर अस्थाना नेतरहाट विद्यालय में फिजिक्स के टीचर थे। अपने पिता के देख-रेख में पढ़े-लिखे राकेश नें आगरा से पढ़ाई खत्म करने के बाद संघ लोक सेवा की तैयारी शुरू की और उनका मेहनत रंग लाई। 1984 में अपने पहले ही प्रयास में वे इस परीक्षा को पास कर IPS अधिकारीबनने में सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में उन्हें धनबाद में सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में एसपी बनाया गया। बाद में वे रांची में डीआईजी रहे।
कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार पदाधिकारियों की श्रेणी में विशेष तौर पर जाना जाने वाले राकेश अस्थाना को बहुचर्चित पशुपालन घोटाले के कई महत्वपूर्ण मामलों के जांच का जिम्मा सौंपा गया। 1996 में अस्थाना ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के खिलाफ चार्जशीट दायर दाखिल कर सनसनी पैदा कर दी थी। 1997 में लालू प्रसाद को पहली बार गिरफ्तार किया गया।
धनबाद में खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक को घूस लेते हुए उन्होंने पकड़ा था। यह वाकया उस समय तक पूरे देश में अपने तरीके का पहला मामला था जब महानिदेशक स्तर के अधिकारी सीबीआई के शिकंजे में फंसे हो। इसी तरह उन्होंने कई मामलों को सुलझाकर काफी नाम कमाया है।
Next Story