Begin typing your search...

बिहार की राजनीति में हलचल तेज, अगर तेजस्वी हटे तो ये बनेंगे डिप्टी CM

बिहार की राजनीति में हलचल तेज, अगर तेजस्वी हटे तो ये बनेंगे डिप्टी CM
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
पटना : बिहार की राजनीती में 'महागठबंधन' पर संकट के बादल लगातार मंडरा रहे हैं। कांग्रेस से लेकर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव इसे बचाने में लगे हुए हैं। और अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर क्या फैसला लेंगे।
इसी बीच लालू यादव ने आज अपने अवासीय परिसर पर विधायकों की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पार्टी विधायक तेजस्वी यादव के साथ दिखे, विधायकों ने कहा कि आखिर क्यों तेजस्वी अपने पद से इस्तीफ दें।
वहीं कांग्रेस भी लालू प्रसाद यादव पर महागठबंधन को बचाने का दबाव बना रही है। ऐसे में तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दबाव भी बनाया जा सकता है। अब अगर लालू प्रसाद यादव ऐसा करते हैं तो फिर उपमुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर भी सूत्रों की मानें तो लालू यादव के दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव का नाम सामने आ सकता है।
पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के हवाले से छपी रिपोर्ट्स में इस तरह के संकेत दिए गए हैं। बताया जा रहा है बड़े बेटे तेज प्रताप का नाम इसमें से किसी भी घोटाले में नहीं आया है इसलिए उन पर दाव खेला जा सकता है।
फिलहाल अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर ताजा मामलों में लालू के छोटे बेटे व डिप्टी सी.एम. तेजस्वी प्रसाद यादव की गिरफ्तारी होती है तो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की डिप्टी सी.एम. के रूप में ताजपोशी कर दी जाएगी। यह लालू प्रसाद यादव का प्लान बी है।
माना जा रहा है बिहार की राजनीती में आज का दिन काफी अहम है। जिस तरह से लालू प्रसाद यादव परिवार पर CBI का शिकंजा कस रहा है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं उसे देखते हुए राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
Special Coverage News
Next Story