
Archived
केंद्रीय मंत्री ने पटना में किया योग, नहीं पहुंचे महागठबंधन के मंत्री, खाली रहीं कुर्सियां
Special Coverage News
21 Jun 2016 1:42 PM IST

x
पटना: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिहार में राजनीति की भेंट चढ़ गया। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ की ओर से इसका आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में केंद्रीय दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद योग करने आए, लेकिन बिहार राज्य सरकार की ओर से कोई मंत्री इसमें शामिल नहीं हुए।
दरअसल, बिहार सरकार ने विश्व योग दिवस पर न तो कोई कार्यक्रम आयोजित किया और न ही बिहार सरकार का कोई मंत्री या विधायक योग के किसी कार्यक्रम में शामिल होता दिखा। इस योग कार्यक्रम के लिए पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने खुद जाकर नीतीश सरकार के अधिकतर मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और जदयू-राजद के नेताओं को निमंत्रित भी किया था। लेकिन भाजपा नेताओं को छोड़ कर बिहार भर में हुए योग के किसी कार्यक्रम में सरकार की ओर से काेई मंत्री या नेता शामिल नहीं हुए।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, विधायक नीतिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण कुमार योग करने गांधी मैदान में योग करने पहुंचे थे। जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया, वे इसमें शामिल नहीं हुए। उनके लिए रखी गईं कुर्सियां खाली ही रह गईं।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किसी का नाम लिए बगैर लापता बिहार मंत्रियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'योग एकजुट करता है, विभाजित नहीं। योग राजनीति, सत्ता और विरोध से ऊपर है। योग को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए। योग विचारधारा से ऊपर है। वहीं संजीव चौरसिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे योग पर राजनीति कर रहे हैं।
Next Story




