
कांग्रेस से छोड़कर भाजपा में गये शामिल प्रदीप बत्रा को लगा जोर का झटका

हरिद्वार
उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार को अस्थिर करने वाले बागी विधायकों में शामिल रहे रूड़की से पूर्व विधायक प्रदीप बत्रा को जोर का झटका लगा है. हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रूड़की में उनके निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया है. रूड़की में मलकपुर चुंगी पर करोड़ों की लागत से बन रहे इस कॉम्प्लेक्स पर एचआरडीए की कार्रवाई के बाद बत्रा के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है. एचआरडीए के वीसी हरंबंश चुघ के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. बताया गया है कि कॉम्लेक्स में निर्माण में कईं अनियमितताओं के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है.
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रोपर्टी के नक़्शे पर कॉम्प्लेक्स पास किया गया है, उसके मुताबित निर्माण नहीं किया जा रहा था. अधिकारियों ने कहा कि अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसकी सूचना लगातार प्राधिकरण के बड़े अधिकारियों तक पहुँच रही थी. प्रदीप के बत्रा के भाजपा में शामिल होने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
आपको मालूम हो कि प्रदीप बत्रा रूड़की से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. बत्रा भी उन 9 बागियों में शामिल रहे हैं जिन्होंने 18 मार्च को हरिश रावत सरकार के खिलाफ बगावत की थी.