
Archived
कैराना को लेकर बीजेपी सांसद ने दिया ये बड़ा बयान
Special Coverage news
9 Jun 2016 11:30 AM IST
x
यूपी: शामली में सांसद हुकुम सिंह ने सूची जारी कर दावा किया है कि कैराना से 346 हिंदू परिवारों ने गुंडागर्दी से बनी दहशत के कारण पलायन कर दिया है। उनके इस खुलासे से एक बार फिर राजनीतिक गरमा गई है।
हुकुम सिंह ने कहा कि कैराना के हालात पहले ऐसे नहीं थे, लेकिन जब से प्रदेश में सपा सरकार बनी है, तब से गुंडागर्दी चरम पर है। बदमाशों ने कैराना में रंगदारी न देने पर व्यापारियों की हत्या की, लूटपाट की गई। यही नहीं कैराना के आसपास के गांवों में बहू बेटियों की इज्जत भी सुरक्षित नहीं रही। इसका नतीजा है कि बीते तीन साल के भीतर ही कैराना से बड़े पैमाने पर लोगों ने पलायन किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जून के अंतिम सप्ताह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कैराना आने का कार्यक्रम है। भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया कि कैराना में रंगदारी, बढ़ते अपराध और अपराधियों को सत्ता के संरक्षण के कारण एक वर्ग के लोगों को कैराना से पलायन करना पड़ रहा है।
बुधवार को नगरपालिका परिषद शामली के सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता में कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने बताया कि पूर्व में उन्हें 250 हिंदू परिवारों के पलायन की जानकारी थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लगाकर सूची तैयार कराई। जिसमें 346 हिंदू परिवारों का पलायन सामने आया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने हालांकि सांसद के इस दावों को गलत बताते हुए विरोध जताया था। तब से सांसद से सूची जारी करने की मांग की जा रही थी।
Next Story




