Archived

बीजेपी सांसद ने डिप्टी कलेक्टर को कहा कमीने हो, भीख मांग लो, तुम्हें तो पिटवाना पड़ेगा

Special Coverage news
16 Jun 2016 6:00 PM IST
बीजेपी सांसद ने डिप्टी कलेक्टर को कहा कमीने हो, भीख मांग लो, तुम्हें तो पिटवाना पड़ेगा
x
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरगुजा से बीजेपी सांसद कमलभान सिंह ने पार्टी के एक प्राेग्राम के दौरान एक डिप्टी कलेक्टर को 'कमीना' कह डाला। यही नहीं, मंच से उन्होंने अफसर को पिटवाने की धमकी दे डाली। यह मामला बलरामपुर जिले के बारिया गांव का है। सांसद की ऐसी टिप्पणी से नाराज डिप्टी कलेक्टर धरने की तैयारी में हैं।

सरगुजा से बीजेपी सांसद सिंह बुधवार को बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के बारिया गांव में पार्टी प्रोग्राम में शामिल हुए। इसी प्रोग्राम में बलरामपुर के डिप्टी कलेक्टर नवीन भगत प्रोटोकॉल अफसर के तौर पर मौजूद थे। इसमें प्रदेश के श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े के अलावा बीजेपी के लोकल नेता मौजूद थे।

प्रोग्राम में मौजूद लोगों के मुताबिक, मंच पर भाषण देते समय सांसद अचानक डिप्टी कलेक्टर पर भड़क गए। सांसद ने डिप्टी कलेक्टर से कहा तुम लोग कमीने हो, कटोरा लेकर भीख मांग लो। हमारे लोगों के फोन तक नहीं उठाते, तुम्हें तो पिटवाना पड़ेगा।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रोग्राम से जुड़े इंतजामों से सांसद नाराज हो गए। सांसद चाहते थे कि वर्कर्स के चाय-पानी का इंतजाम प्रशासन करे, जबकि ऐसा हुआ नहीं।

सांसद से जब मीडिया ने इस घटना के बारे में बात की तो वे सफाई देने लगे। उन्होंने कहा मैंने उसे कमीना नहीं कहा। वह अफसर कमीशनखोर रहा है। किसी भी कार्यकर्ता का काम बिना पैसे लिए नहीं करता।

डिप्टी कलेक्टर नवीन भगत ने कहा घटना बिल्कुल सही है। मैं धरना-प्रदर्शन करूंगा।
Next Story