Archived

इलाहाबाद में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के तमाम दिग्गज रहेंगे मौजूद

Special Coverage news
12 Jun 2016 11:15 AM IST
इलाहाबाद में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के तमाम दिग्गज रहेंगे मौजूद
x
इलाहाबाद: बीजेपी की आज से इलाहाबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। दो दिन तक संगम किनारे मिशन यूपी पर होने वाले महामंथन में प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। यूपी चुनावों को ध्यान में रखते हुए हो रही इस बैठक के बाबत माना जा रहा है कि बीजेपी यूपी चुनावों के लिए कमर कस चुकी है और पीएम मोदी की 13 जून की इलाहाबाद रैली से माहौल को गरमाया जाएगा। हालांकि सीएम उम्मीदवार को लेकर अभी तस्वीर साफ़ नहीं है लेकिन पूरा शहर होर्डिंग और पोस्टरों से पटा पड़ा है।

यहां यह देखना दिलचस्प है कि वरुण गांधी के सबसे ज़्यादा होर्डिंग देखने को मिल रहे हैं। माना जा रहा है वह इससे अपनी सीएम पद की दावेदारी रखना चाहते हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद हिस्सा लेंगे जो राज्य में विधानसभा चुनाव का एजेंडा तय कर सकते हैं।

शहर में गुरूवार से डेरा जमाए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इलाहाबाद राज्य की राजनीति का केंद्र रहा है और इस स्थान से जवाहर लाल नेहरू से लेकर वीपी सिंह जैसे दिग्गजों ने सीखा। यहां पार्टी की बैठक आयोजित करने से निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बदलाव लाने के हमारे प्रयासों पर उत्प्रेरक प्रभाव डालेगा।

पार्टी अध्‍यक्ष शाह ने हाल ही में शहर के बाहरी इलाके में एक रैली में कहा था कि अगर कोई एक राज्य संसद में भाजपा को बहुमत दिलाने में मददगार रही है तो वह उत्तर प्रदेश है। वहीं भाजपा उपाध्यक्ष और राज्य के प्रभारी ओम माथुर ने कहा था कि मुख्य जोर निश्चित तौर पर अगले साल होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होगा। बहरहाल, पार्टी की स्थापना के बाद से पहली बार भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के लिए इस शहर को चुना है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा बैठक में निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के 'गुंडाराज' के मुद्दे पर चर्चा होगी जो राज्य की समाजवादी पार्टी के शासन में आगे बढ़ रहा है और जिसका सबसे ताजा उदाहरण मथुरा की हिंसा की घटना है, उन्होंने कहा भाजपा राज्य से सपा और बसपा को उखाड़ फेंकने को प्रतिबद्ध है।

403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 50 से भी कम विधायक हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक के मद्देनजर इलाहाबाद में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) गुरूवार को यहां पहुंच गया और उसके बाद से कायस्थ पाठशाला खेल मैदान में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने में जुटा है।

सुरक्षा व्यवस्था में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 20 जिलों से जवानों को लगाया है। इलाहाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक आर के चतुर्वेदी के अनुसार, 18 एसपी रैंक के अधिकारियों, 30 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 50 सर्किल आफिसर (डीएसपी रैंक) के अधिकारी 2,500 कॉन्‍स्टेबल और प्रांतीय सशस्त्र बल के 1,800 जवानों को शहर में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात का प्रबंधन करने के काम में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बम निष्क्रिय करने वाले दल और श्वान दस्ते को भी सेवा में लगाया गया है।
Next Story