बुआ भतीजे की सरकारों ने यूपी को बर्बाद कर दिया - अमित शाह

नॉएडा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नॉएडा में बूथ सम्मेलन में शिरकत की. अमित शाह ने सम्मेलन को सम्भोधित करते हुए कहा, बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर बीजेपी चुनाव जीतती है और बीजेपी में कार्यकर्ता ही अध्यक्ष बनता है. जबकि कांग्रेस मे कार्यकर्ता अध्यक्ष नही बन सकता है,अध्यक्ष बनने के लिए गांधी परिवार मे जन्म लेना पड़ेगा. अब यही हाल सपा और बीएसपी में भी हो गया है. इन पार्टियों में भी कार्यकर्ता अध्यक्ष नहीं बन सकता. मुलायम का पोता ही सपा में अध्यक्ष बनेगा, मायावती का कोई खास ही अध्यक्ष बनेगा. आखिर इन बुआ भटजी की सरकारों से निजात लेकर ही यूपी का विकास होगा.
अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता है. यूपी ने देश में बीजेपी की सरकार बनाई है. जब यूपी की जनता ने 73 सीटें बीजेपी को दी तब देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर दास भाई बने. देश में गर्मी है इसलिए राहुल विदेश गए है. गर्मी में विदेश जाने वाले राहुल बाबा मोदी सरकार से दो साल का हिसाब मांग रहे थे. 2019 में बीजेपी राहुल को विकास का हिसाब किताब जरुर देगी.
बीजेपी ने देश को बोलने वाला पीएम दिया जबकि सोनिया ने जो पीएम दिया उनकी आवाज नहीं सुनी गई. सोनिया का पीएम दस साल तक मौन रहा किसी भी मुद्दे पर बोला ही नहीं. बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी. कांग्रेस को सपा और बसपा ने समर्थन दिया.10 साल में कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया. कांग्रेस ने अंतरिक्ष,आकाश,जमीन,पाताल में घोटाला किया. कांग्रेस ने इसरो और 2G में घोटाला किया. UPA के मंत्री खुद को देश का प्रधानमन्त्री समझते थे.