
Archived
ब्लू स्टार वर्षगांठः SGPC का यू-टर्न, स्वर्ण मंदिर परिसर में मीडिया कवरेज की अनुमति
Special Coverage news
5 Jun 2016 6:00 PM IST

x
अमृतसर: ऑप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंघक कमेटी ने श्री दरबार साहिब में मीडिया कवरेज पर लगाई गई पाबंदी को हटा दिया है। एस. जी.पी. सी. के अतिरिक्त सचिव दलजीत सिंह बेदी ने बातचीत दौरान बताया कि शिरोमणि कमेटी ने इस संबंधित प्रशासन को जारी किया गया पत्र वापस ले लिया है।
मीडिया से जुड़े लोग अब श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में जाकर आप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी मौके होने वाले समागम की कवरेज कर सकते हैं परन्तु साथ ही शिरोमणि कमेटी ने मीडिया के साथ जुड़े पत्रकारों से अपील की है कि वह इस मामले में कमेटी का सहयोग करें और निष्पक्ष कवरेज की जाए।
गौरतलब है कि एस. जी. पी. सी. ने शनीवार को इस मामले मेंप्रशासन को पत्र लिख कर श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में मीडिया पर पाबंदी लगाने की बात कही थी।
6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अकाल तख्त पर अखंड पाठ शुरू हो गया है। इसका भोग कल पड़ेगा।
Next Story