Begin typing your search...
सासाराम कोर्ट के गेट पर बम धमाका, 1 की मौत, 3 घायल

बिहार: सासाराम कोर्ट के बाहर धमाका, एक शख्स की मौत होने जबकि 2 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बम बाइक में रखा हुआ था, जिसके फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोर्ट के पास हमेशा की तरह चहल-पहल थी, लेकिन अचानक हुए बम धमाके से यहां भगदड़ मच गई।
मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक की आवाज सुनी गई और धमाके में प्रयुक्त बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। गौरतलब है कि मार्च के महीने में भी कोर्ट के बाहर ऐसा धमाका हुआ था।
FLASH: One dead and one injured in crude bomb blast outside Sasaram court in Bihar.
— ANI (@ANI_news) July 13, 2016
हादसा स्थल पर सन्नाटा छाया हुआ है, राहत और बचाव कार्य जारी है। इस काम में राहत व बचाव दल के साथ आम लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story