Begin typing your search...

पंजाब बार्डर पर 1 अरब से ऊपर की हेरोइन बी एस ऍफ़ ने पकड़ी

पंजाब बार्डर पर 1 अरब से ऊपर की हेरोइन बी एस ऍफ़ ने पकड़ी
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
अमृतसर एच एम त्रिखा

पाकिस्तान एक तरफ भारत के जम्मू कस्मीर में हालात खराब करने पर उतारू है. तो दूसरी और पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन भारत में भेजने का सिलसिला है की रुकने का नाम नहीं ले रहा इसी कड़ी के तहत भारत के अमृतसर बार्डर के रास्ते नारली इलाके से हेरोइन की बड़ी खेप भेजी जिसे बी एस ऍफ़ के जवानों ने पकड़ा है, आज सुबह अँधेरे का फायदा उठा कर पाकिस्तानी तस्कर भारतीय क्षेत्र में घुस आये जैसे ही बी एस ऍफ़ जवानों को बार्डर पर रात 3 30 के करीब हलचल होती नजर आई तो उन्होंने ललकारा पाकिस्तानी तस्करों ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी.

हमारे जवानों ने जब फायरिंग का मुहं तोड़ जवाब दिया तो तस्कर पाकिस्तान को वापिस भाग खड़े हुए लेकिन जाते जाते 21 पैकेट हेरोइन जिसकी कीमत एक अरब से ऊपर है. भारतीय सरहद में छोड़ गए जिसे सर्च आपरेशन के दौरान भारतीय फ़ोर्स ने बरामद किया है. साथ ही पाकिस्तान की बनी गन जिस पर मेड इन इटली लिखा है. भी पकड़ी है व 3 राउंड भी पकड़े हैं. तमाम जानकारी बीएसऍफ़ के आईजी अनिल पालीवाल ने मिडिया को देते हुए बताया की हमारी फ़ोर्स बार्डर पर पूरी तरह चौकन्नी है दुश्मन की हर हरकत पर नजर है.
Special Coverage News
Next Story