Begin typing your search...

मालिक की जान बचाने के लिए भैंस ने लगा दी, जान की बाजी

मालिक की जान बचाने के लिए भैंस ने लगा दी, जान की बाजी
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
उमरिया: बांधगढ़ नेशनल पार्क से लगे क्षेत्र में मवेशी चरा रहे बिजौरी गांव के चरवाहे परसुख प्रजापति (45) पर बाघ ने हमला उसे दबोच लिया। इसी दौरान पास में घास चर रही भैंस ने अपने मालिक को बचाने के लिए बाघ पर जवाबी हमला कर दिया। कुछ देर तक भैंस से भिड़ने के बाद बाघ वहां से भाग निकला। इसी दौरान चरवाहे को मौका मिल गया और वह भी भाग आया। यह घटना सोमवार की है।

बाघ ने परसुख के जांघ पर पंजा और बायीं हाथ पर दांत फंसा दिए और पंजा मारा। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अमले ने परसुख को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया। परसुख अब भी अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। यह घटना बाघ वनपरिक्षेत्र मानपुर के बीट ब़़डखेरा अंतर्गत पिपरहाहार की है।
Special Coverage News
Next Story