Archived

अजीत जोगी बोले- जीते तो छत्तीसगढ़ में बनाएंगे चांदी की सड़कें

Special Coverage news
5 Jun 2016 3:30 PM IST
अजीत जोगी बोले- जीते तो छत्तीसगढ़ में बनाएंगे चांदी की सड़कें
x
छत्तीसगढ़: कांग्रेस को छोड़कर एक अलग पार्टी बनाने के एलान के बाद पूर्व सीएम अजीत जोगी का एक बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा है कि 73 हजार करोड़ का बजट अगर उनके पास हो तो वह हर विधानसभा में 10 गज चांदी की सड़क जरूर बना दें।

जोगी ने रायपुर में कहा- मैं चैलेंज के साथ कहता हूं और बड़ी बात नहीं कहता हूं। अगर 73 हजार करोड़ का बजट मेरे पास होगा, तो मैं दुनिया को दिखाने के लिए हर विधानसभा में चाहे 20 गज हो चाहे 10 गज हो, चांदी की सड़क जरूर बनाऊंगा। आओ, देखो मेरा छत्तीसगढ़। चांदी की सड़क है। और थाने के सामने बनाऊंगा, जिससे कोई चांदी चोरी करके न ले जाए।

अजीत 6 जून के बाद नई पार्टी का एलान मरवाही में करेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए उन्होंने अपने कुछ सपोर्टर्स को वहां बुलवाया है। पार्टी के नाम से लेकर, झंडा और लोगो जैसी चीजों के बारे में फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में एक जोगी पहले आईएएस अफसर थे। वे राजीव गांधी के करीबी रहे और 1986 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए। वे दो बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा के लिए चुने गए। मध्यप्रदेश का बंटवारा होने के बाद छत्तीसगढ़ के वे पहले सीएम बने। उन्होंने बड़े कांग्रेसी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, अब भैंस के आगे बीन बजाने का कोई फायदा नहीं है।
Next Story