
Archived
पति से विवाद में विधायक पुत्री ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
शिव कुमार मिश्र
3 Sept 2017 6:12 PM IST

x
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की बेटी की रविवार को संदिग्ध परिस्थियो मे मौत हो गई. विधायक पुत्री का अपने पति से विवाद के बाद कीटनाशक फोरेट खाने से मौत होना बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक पुत्री का विवाह वर्ष 2012 में हुआ था. शनिवार को कर्मा त्यौहार के दौरान सुनीता ने उपवास रखा था. इसी दौरान पति से उसका विवाद हो गया. फिलहाल आत्महत्या की मुख्य वजह अज्ञात है, लेकिन मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस गंभीरता से छानबीन मे जुट गई है.
विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि 26 वर्षीय पुत्री सुनीता सिंह की शादी 2012 मे जिले के देवीगंज गांव के रहने वाले मनोज सिंह से हुई थी.विधायक के मुताबिक शादी के बाद से दोनों बढ़िया तरीके से रहे थे, दोनों की एक बेटी भी है. विधायक ने बताया कि कल कर्मा त्यौहार था, उनकी बेटी ससुराल में अपने घर में थी, जबकि उसका पति मनोज गांव मे ही अपने मां—पिता के घर गया था.
बताते हैं कि वहां से लौटने के पति मनोज ने सुनीता से कहा कि तुम त्योहार मे पुराने घर नही गई, इसलिए मां नाराज हो रही थी.सभवत: इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद रात करीब दो बजे सुनीता ने कीटनाशक फोरेट खा लिया. इसके बाद उसके पति व पड़ोसियों ने पहले उसे इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां बिगड़ती हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे अम्बिकापुर के लिए रेफर किया.
अंबिकापुर पहुंचते ही सुनीता ने दम तोड़ दिया.
इधर मौत होने के बाद विधायक पुत्री सुनीता का अंबिकापुर जिला अस्पातल मे पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनो को सौंप दिया गया है. अपनी बेटी की मौत के बाद विधायक ने घटना मे किसी प्रकार का संदेह जाहिर नही किया है.
Next Story