
Archived
सीएम रमन सिंह ने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर खाया मिड डे मील
Vikas Kumar
12 April 2017 1:17 PM IST

x
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री रमन सिंह आज लोक सुराज अभियान के तहत सराईपाली के जम्हारी गांव में पहुंचे। उन्होंने यहां पेड़ की छांव में चौपाल लगाई और ग्रामीणों से उनकी समस्यायों को सुना। इस दौरान स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए घंटी बज गई। उन्होंने कहा, मुझे भी अब भूख लग गई है….मैं भी बच्चों के साथ ही खाना खाउंगा। इसके बाद वे दरी पर बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील खाया।
बता दें मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलने के बाद बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी करने के संकेत दिए है।
Next Story