Begin typing your search...

सुकमा में CRPF का हेलीकॉप्टर क्रैश, वीडियो हुआ वायरल

CRPF helicopter crashes in Sukma

सुकमा में CRPF का हेलीकॉप्टर क्रैश, वीडियो हुआ वायरल
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले के दौरान 26 जवान खोने वाले CRPF का अब हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दे कि जवानों की किस्मत अच्छी थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। यह हेलीकॉप्टर 26 अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसका वीडियाे शनिवार को सामने आया। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय का वीडियो किसी स्थानीय शख्स ने बनाया था।

26 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से हेलीपैड में लैंडिंग करते वक्त हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जानकारों का कहना था कि तेल रिसाव के कारण यह हादसा हुआ था। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा था कि जब यह हेलीकॉप्टर चिंतागुफा कैंप में उतर रहा था, तभी ये दुर्घटना हुई थी। उस समय हेलीकॉप्टर में पायलट के अलावा सीआरपीएफ के आलाधिकारी सवार थे। सभी को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित उतार लिया गया था।
Kamlesh Kapar
Next Story
Share it