Archived

सुकमा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 20 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

Kamlesh Kapar
25 Jun 2017 10:49 AM IST
सुकमा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 20 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद
x
सुकमा में CRPF द्वारा चलाए गए एंटी नक्सल अभियान 'प्रहार' के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ के दौरान 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF द्वारा चलाए गए एंटी नक्सल अभियान 'प्रहार' के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ के दौरान 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वही 3 जवान शहीद हो गए। राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए हैं, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई थी। सुबह दल जैसे ही चिंतागुफा थाना क्षेत्र के डोंडामरका गांव के जंगल में पहुंचा नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स ने 1500 जवानों की टीम बनाकर ऑपरेशन प्रहार चलाया है। पुलिस का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आपरेशन है। इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है। बैकअप फोर्स रवाना किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कोबरा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त दल ने जब धावा बोला उस समय 150 से 200 सशस्त्र नक्सली वहां मौजूद थे। गौरतलब है कि नक्सलियों के सबसे बड़े गढ़ सुकमा में गत अप्रैल महीने की 24 तारीख को चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल गांव के पास सीआरपीएफ के दल पर हमला बोला था। इसमें 25 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद ही संयुक्त दल बनाकर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई गई।
Next Story