
Archived
रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लगी भीषण आग, सैकड़ों गाड़ियां हुई जलकर खाक
Vikas Kumar
9 April 2017 2:58 PM IST

x
रायपुर (छत्तीसगढ़) : रायपुर रेलवे स्टेशन के बगल में कार पार्किंग स्थल में भीषण आग लग गई। आग ने कई गाड़िओं को अपने चपेट में ले लिया। आग से सैकड़ों मोटर साइकिल जलकर खाक हो गए। दमकलकर्मी मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग ने आग को काबू किया।
बताया जा रहा है रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में भीषण आग लगी। दमकल पहुंचने से पहले ही 200 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग कैसे लगी इसकी अभी जानकारी नहीं है। जांच जारी है।
Raipur(Chhattisgarh): Fire breaks out in a car parking lot next to railway station. Many cars gutted, fire tenders on spot. pic.twitter.com/hYNsQlDUnb
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
Next Story