Begin typing your search...

सुकमा नक्सली हमले में बड़ा खुलासा, नक्सलियों ने जारी किया ऑडियो

Naxalites released audio

सुकमा नक्सली हमले में बड़ा खुलासा, नक्सलियों ने जारी किया ऑडियो
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
रायपुर : सुकमा में CRPF जवानों पर हुए नक्सली हमले के बाद माओवादियों का एक ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो माओवादियों के राजनीतिक संगठन दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ऑफ CPI (माओवादी) (DKSZC) द्वारा जारी किया गया है। 16 मिनट और 42 सेकेंड के इस ऑडियो में दावा किया गया है कि उन लोगों ने ही 11 मार्च और 24 अप्रैल को CRPF के जवानों पर हमले किए।ऑडियो हिंदी में जारी किया गया है।

माओवादियों ने जो चौंकने वाली बात कही वो यह कि भारतीय फोर्स के लोग आदिवासी महिलाओं का यौन शोषण करते हैं। ऑडियो में कहा गया है कि यह हमला आदिवासी महिलाओं की गरिमा और सम्मान के लिए था। ये हमले फासीवादी सरकार और ऑपरेशन ग्रीन हंट का जवाब देने के लिए किए गए थे। ऑडियो में बोल रहे शख्स ने खुद को DKSZC का प्रवक्ता 'विकल्प' बताया।

बता दें कि 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने CRPF की एक टीम पर हमला किया था। उस हमले में 25 जवान शहीद हो गए और छह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।लगभग 300 नक्सलवादियों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था। वहीं मौके पर कुल 99 जवान मौजूद थे। वे जवान उस इलाके में सड़क बनाने में मदद कर रहे थे।
Kamlesh Kapar
Next Story
Share it