
Archived
ISI के दो स्लीपर सेल बिलासपुर से गिरफ्तार, फोन पर बातचीत के बाद पुलिस ने पकड़ा
Kamlesh Kapar
16 April 2017 1:08 PM IST

x
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में ISI के स्लीपर सेल से जुड़े दो यूवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फोन पर बातचीत के आधार पर पुलिस ने उऩ्हें गिरफ्तार किया है। बता दे की छत्तीसगढ़ वैसे तो हमेशा से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है परंतु अब यह राज्य आतंकवादी संगठनों के छिपने का स्थान भी बनता जा रहा है।
Bilaspur (Chhattisgarh): 2 ISI sleeper cells arrested, police got hold of them after tapping phone conversations.
— ANI (@ANI_news) April 16, 2017
बता दें कि पुलिस द्वारा इन दोनों के फ़ोन को टैप किया गया था। जिसके बाद पुलिस को खबर हुई कि के यह दोनों आतंकवादी संगठन ISI से जुड़े हुए हैं। इस बात का पता चलते ही पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए इन दोंनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अब इन दोनों से पूछताछ चल रही है और कई जानकारियों का पता लगाया जा रहा है।
Next Story