
Archived
घायल शेर मोहम्मद ने नहीं पूंछा कि आप हिन्दू हो मुसलमान! डटकर मुकाबला कर बचाई कई साथियों की जान
शिव कुमार मिश्र
25 April 2017 9:05 AM IST

x
रायपुर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहनेवाले शेर मोहम्मद सीआरपीएफ की उस टुकड़ी में थे जिसपर पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के नक्सलियों ने हमला किया था. जवान शेर मोहम्मद ने जांबाजी के साथ उनका मुकाबला किया और अपने कई साथियों की जान भी बचाई. इस वक्त उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है.
उधर बेटा रायपुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है और इधर बुलंदशहर में मां मौला से लाल के सलामती की दुआ मांग रही है. मां की इस तड़प के साथ शेर मोहम्मद के गांव के सभी लोग शामिल हैं. सभी की जुबां पर बस यही दुआ है कि शेर मोहम्मद जल्द से स्वस्थ होकर उनके बीच आएं.
बुलंदशहर के आसिफाबाद गांव के रहनेवाले शेर मोहम्मद की बहादुरी की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. घायल होने के बाद वो नक्सिलयों से लोहा लेते रहे और उन्होंने अपने कई साथियों को भी बचाया. बताते चलें कि शेर मोहम्मद के पिता भी फौज में थे.
Next Story