Begin typing your search...
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक महिला ने मंच पर सरेआम किया Kiss!

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक महिला ने पुरस्कार लेने के बाद अचानक उनके गाल का चुम्बन लिया और फिर स्टेज से गायब हो गई। यह घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में हुई। यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे।
बाद में रिपोर्टरों को उस महिला ने बताया कि वह भी कोरबा समाज से है जिससे मुख्यमंत्री आते हैं। सिद्धारमैया को इतने नजदीक से देखकर वह इतनी उत्साहित हो गई कि उसने उनका चुम्बन ले लिया।
हालांकि तालुक पंचायत सदस्य गिरिजा श्रीनिवास नाम की इस महिला ने सफाई भी दी की यह चुम्बन उसने अपने पिता सामान मुख्यमंत्री का किया और इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।गिरिजा का सम्बन्ध मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र वरुणा से है जो कि मैसूर का हिस्सा है।
Next Story