
Archived
पटना : AISF-JDU छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, पांच घायल
Special Coverage news
7 Jun 2016 2:15 PM IST

x
पटना: बिहार के विश्व विद्यालय छात्रों के लिए पढ़ाई से ज्यादा अखाड़ा बन गया है। एआईएसएफ के छात्र पटना विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी छात्र समागम(जेडीयू की छात्र विंग) से उनकी झड़प हो गई।
इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस सबकुछ मुकदर्शक होकर देखती रही। छात्र एक दूसरे पर बेलचा व कुर्सी से वार करते रहे। डर के मारे लड़कियां कॉलेज छोड़कर भाग रही थी। पुलिस वाले सख्ती के बजाए बीच-बचाव में जुटे रहे।
वहीं, खून से लथपथ छात्र कैंपस में तड़पता रहा पर पुलिसवाले सिर्फ तमाशा देख रहे थे। इस घटना में पांच छात्र घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।
सात छात्रों को पीरबहोर पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई है। गौरतलब है कि पटना आर्ट कॉलेज से 8 छात्रों के निलंबन के खिलाफ एआईएसएफ छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
Next Story




