Begin typing your search...
मीटिंग के बहाने स्कूल में सीईओ का मुर्गे और दारु की दावत

छत्तीसगढ़ : धमतरी ब्लॉक के सीईओ अपने अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द के एक सरकारी स्कूल में मुर्गे-मीट की शराब के साथ जमकर दावत उड़ाई इस दावत में रंग में भंग उस वक्त पड़ गया जब इसकी खबर ग्रामीणों तक पहुंच गई।
ग्रामीणों का गुस्सा देख सीईओ समेत अन्य अधिकारी-जनप्रतिनिधि स्कूल की दीवार फांदकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस को जाकर सूचना दी गयी मौके पर पहुंचीं अर्जुनी थाना प्रभारी ने स्कूल की कक्षा से मुर्गा और दारू बरामद किया। इस बीच जनप्रतिनिधि करीब दो घंटे तक बंधक बने रहे।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सिवनीखुर्द स्कूल में जनपद पंचायत धमतरी के सीईओ स्वप्निल ध्रुव छाती सेक्टर के 27 गांवों के पंचायत सचिवों की बैठक ले रहे थे।
सिवनीखुर्द सरपंच व सचिव के खिलाफ आबकारी एक्ट 36सी का मामला दर्ज किया गया है। वहीं सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ खुद को बेकसूर बता रहे हैं। जबकि शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।
Next Story