Begin typing your search...

कांग्रेस का बड़ा ऐलान, यूपी में शीला दीक्षित को बनाया मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार

कांग्रेस का बड़ा ऐलान, यूपी में शीला दीक्षित को बनाया मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को यूपी में पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई।

27 साल बाद शीला की यूपी के पॉलिटिक्स में एंट्री होगी। गुरुवार को गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम का ऐलान किया। इस मुद्दे पर आजाद और राज बब्‍बर की दिल्‍ली में मीटिंग हुई थी। कहा जा रहा है कि कांग्रेस 2017 के यूपी इलेक्शन में 11 फीसदी ब्राह्मणों को लुभाने के लि‍ए
शीला दीक्षित
को परफेक्‍ट चेहरा मान रही हैं।

वहीं, संजय सिंह को यूपी में प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि आरपीएन सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, कांग्रेस ने यूपी के चुनावों के लिए एक संयोजन समिति भी बनाई है, जिसके अध्यक्ष प्रमोद तिवारी होंगे। इस समिति के सदस्यों में मोहसिना किदवाई, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा, सलीम शेरवानी और प्रदीप जैन आदित्य, पीएल पुणिया, निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, प्रियंका भी जोर-शोर से प्रचार करेंगी।

शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेता उमाशंकर दीक्षित की पुत्रवधू हैं जो स्वयं एक ब्राह्मण चेहरा थे और लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल भी रहे थे। बता दें इस महीने की शुरुआत में शीला दीक्षित ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की पुत्रवधू होने के नाते वह राज्य में कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हैं। शीला दीक्षित ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिस दौरान समझा जाता है कि उन्हें संकेत दे दिया गया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रमुख भूमिका निभानी है।
Special Coverage News
Next Story