
Archived
दयाशंकर सिंह बैजनाथ मंदिर में दिखे, पत्नी स्वाति की सेहत के लिए की प्रार्थना
Special Coverage News
27 July 2016 6:18 PM IST

x
देवघर: बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ विवादस्पद बयान देने वाले दयाशंकर सिंह को बैजनाथ धाम में देखे जाने की तस्वीर मीडिया में आयी है। हालांकि इन तस्वीरों की डेट कन्फर्म नहीं है। बीजेपी पर दयाशंकर को छुपाने का आरोप लगते हुए मायावती ने कहा कि उन्हें भाजपा शासित राज्यों में शरण दी गई है।
वहां उनके तीर्थ पुरोहित सुनील मिश्रा ने पूजा-अर्चना करायी। लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी स्वाति सिंह के स्वस्थ होने और बसपा प्रमुख मायावती को सदबुद्धि देने की भी प्रार्थना की।
दयाशंकर सिंह करीब एक घंटे तक देवघर में रुके। बासुकिनाथ में पूजा-अर्चना करने के बाद वे सड़क मार्ग से देवघर होते हुए यूपी निकल गये।
Next Story