
Archived
दिल्ली एयरपोर्ट पर अफसर ने मणिपुरी युवती से कहा, 'पक्की इंडियन तो नहीं लगती'
Special Coverage News
11 July 2016 11:53 AM IST

x
नई दिल्ली: मणिपुर की एक लड़की ने शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अफसर द्वारा इमीग्रेशन चेक के दौरान उसके खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उस लड़की ने फेसबुक के माध्यम से लोगों को अपने साथ हुई आपबीती शेयर की है और पूछा कि उसे क्या करना चाहिए।
दरअशल मणिपुर की रहने वाली मोनिका खंगेम्बम के साथ ये पूरी घटना उस समय हुई, जब वो आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली से सोल जाने के लिए आव्रजन डेस्क पर पहुंचीं तो वहां तैनात एक अधिकारी ने उसका पासपोर्ट और चेहरा देखते हुए उनसे पूछा, 'पक्का इंडियन हो? देश में कितने राज्य हैं? मणिपुर से किन-किन राज्यों की सीमा लगी है?' उसने ये पूरी घटना के बारे में फेसबुक पर पोस्ट लिखा। जो वायरल हो गया।
घटना से आहत मोनिका ने फेसबुक पोस्ट कर लोगों से सलाह मांगी है। मोनिका ने लिखा है कि वो अधिकारी पर कार्रवाई चाहती है और इसके लिए विदेश मंत्री को भी पत्र लिखेगी। मोनिका की बहन ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी बहन जिसके पास भारत का पासपोर्ट था उससे उसकी राष्ट्रीयता को लेकर सवाल किया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सुषमा स्वराज ने मोनिका नाम की इस लड़की से माफी मांगी और उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में राजनाथ सिंह से बात करने का भरोसा दिया है।
Next Story