Begin typing your search...

दिल्ली जलबोर्ड घोटाले को उजागर करने के लिए, बीजेपी ने जारी किया 400 करोड़ का नोट

दिल्ली जलबोर्ड घोटाले को उजागर करने के लिए, बीजेपी ने जारी किया 400 करोड़ का नोट
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: दिल्ली जलबोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले को उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर चलाई गई मुहीम के तहत पार्टी की ओर से जारी किए गए 400 करोड़ के नोट पर विवाद छिड़ गया है। भाजपा की तरफ से छापे गए इस नोट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह केजरीवाल की फोटो लगी है।

गांधी की जगह लगाई गई केजरीवाल की टोपी पर घोटाला पार्टी लिखा गया है। यह नोट 1000 रुपए के नोट की नकल कर बनाया गया है। नोट में 1000 रुपए की जगह 400 करोड़ लिखा है। वहीं, नोट के दूसरी तरफ शेर की जगह लोमड़ी की तस्वीर लगाई गई है।

नोट में राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न की जगह आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू को जगह दी गई है। वहीं, सीरियल नंबर्स की जगह नोट पर 420 लिखा है। नोट में गवर्नर की जगह कपिल मिश्रा का नाम लिखा है। भाजपा ने इस तरह के 36 हजार हैंडबिल छपवाए हैं।

इधर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इससे हमें दुख पहुंचा है। राजनीतिक हमला करने के लिए और भी तरीके हो सकते हैं। उनके दिल में महात्मा गांधी के लिए कोई सम्मान नहीं है।

भाजपा का कहना है कि दिल्ली जलबोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले को उजागर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर उन्हें इस घोटाले से रूबरू कराएंगे। जहां पेम्फलेट और पर्चे लोग फेंक दिया करते थे, वहीं 1000 के नोट की शक्ल वाले हैंडबिल को लोग संभाल कर रखेंगे। भाजपा इस नोट को छापने के अलावा एक सिग्नेचर कैंपेन भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ चला रही है।
Special Coverage News
Next Story