
Archived
कपिल मिश्रा की मां अन्नपूर्णा ने केजरीवाल को लिखा खत, कहा- सत्य का एजेंट है मेरा बेटा
Arun Mishra
12 May 2017 11:23 AM IST

x
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। कपिल की मां, बीजेपी नेता और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा ने अब अरविंद केजरीवाल को एक खत लिखा है।
अन्नपूर्णा ने कपिल मिश्रा को सत्य का एजेंट बताते हुए कहा कि केजरीवाल ने उनके बेटे को पहचानने में भूल कर दी है। उन्होंने कहा कि वह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हैं। अन्नपूर्णा ने कहा, 'मेरा बेटा तुमसे सवाल पूछेगा और तुम सवालों से ऐसे बचोगे ऐसा कभी सोचा ना था।
जब जब तुम मुझसे मिले हो, तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन मे पारदर्शिता की बात की। हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की। आज मेरे बेटे पर BJP का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो, सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे हैं। कल शाम को AAP के ज्यादातर सीनियर नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो फोटोज फैलाई उस प्रोग्राम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट थी। कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में वो प्रोग्राम था। कितना झूठ अरविंद, आखिर कितना??"
शुक्रवार सुबह कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर इस झूठ के बारे में जिक्र किया है।
'मेरे बेटे को तुमने नहीं पहचाना'जिस कार्यक्रम की तस्वीर कल @ArvindKejriwal जी के साथियों द्वारा भ्रम फैलाने के लिए viral की गई, उसी कार्यक्रम की और तस्वीरें pic.twitter.com/vKoEmn6OTN
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 12, 2017
अरविंद, तुमने कपिल के साथ काम तो किया है पर शायद उसे पहचाना नहीं। वो बहुत जिद्दी है। तीन दिन से कुछ नहीं खाया उसने। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया। एक मां होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वो दे दो। वो किसी का एजेंट नही केवल सच का एजेंट है। ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आएंगे, भगवान से डरना सीखो।
माँ का पत्र @ArvindKejriwal के लिए pic.twitter.com/NFcJEevNXG
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 12, 2017
बता दें कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल से पांच नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने कहा है कि जब तक केजरीवाल उन नेताओं की यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेंगे तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
Next Story