Begin typing your search...

कुमार विश्वास ने केजरीवाल के सामने रखीं ये तीन शर्तें!

कुमार विश्वास ने केजरीवाल के सामने रखीं ये तीन शर्तें!
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में जारी जंग को सुलझाने को लेकर आज पीएसी की अहम बैठक होगी। मनीष सिसोदिया अरविन्द केजरीवाल के आवास पर पहुंचे, पीएसी की बैठक में हिस्सा लेेंगे। मंगलवार देर रात तक चली बैठक के बाद भी कुमार विश्वास का मामला सुलझ नहीं सका।

मामले को सुलझाने के लिए पार्टी के सभी बड़े नेता पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक विश्वास को मनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। मंगलवार रात कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच लंबी बातचीत हुई लेकिन किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला।

कुमार PAC की बैठक में शामिल होने को राजी तो हो गए, पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सामने तीन शर्तें रख दी हैं। नवभारत टाइम्स.कॉम से बातचीत में कुमार ने इन शर्तों का खुलासा किया है। माना जा रहा है कि अगर इन तीन शर्तों को पार्टी नहीं मानती है तो कुमार विश्वास अपनी राह अलग कर सकते हैं। ऐसे में PAC की इस अहम बैठक पर सबकी नजर है।

कुमार विश्वास की तीन शर्तें
1. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
2. पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित करने वाले हर फैसले में उनकी राय ली जाए। सिर्फ कुछ बड़े नेता मिलकर आपस में कोई फैसला न करें।
3. 'वी द नेशन' विडियो के लिए माफी नहीं मांगेंगे। किसी ने सीधे विडियो वापस लेने को नहीं कहा, पर इशारे जरूर किए गए।
Arun Mishra
Next Story
Share it