Begin typing your search...

पुलिस की गिरफ्त में आया ऐसा 'दयावान' चोर, अमीरों की दौलत चुराकर गरीबों में बांटता था!

चोरी के पैसों से ये चोर गांव में हैल्थ कैंप लगवाता था। मुंबई के पब में पसंद के गाने के लिए 1 लाख रुपये तक दे देता था..

पुलिस की गिरफ्त में आया ऐसा दयावान चोर, अमीरों की दौलत चुराकर गरीबों में बांटता था!
X
दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में आया चोर इरफान (फाइल फोटो)
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे दयावान चोर को गिरफ्तार किया है जो बिहार के सीतामढ़ी में गांववालों के बीच रॉबिनहुड बना हुआ था। चोरी के पैसों से ये चोर गांव में हैल्थ कैंप लगवाता था। मुंबई के पब में पसंद के गाने के लिए 1 लाख रुपये तक दे देता था।
दिल्ली में इसके कुछ दोस्त इसे इरफान के नाम से जानते हैं। मुंबई की गर्ल-फ्रेंड इसे आर्रन समझती थीं और बिहार के सीतामढ़ी में गांव वाले इसे दयावान या उजाला बाबू कहते थे। गांव वाले यही समझते थे कि दयावान यानी उजाला बाबू बहुत अमीर हैं। गरीबों के लिए खजाने खोल देते हैं। गरीब की लड़कियों की शादी करवाते हैं। गांव में हैल्थ कैंप लगवाते हैं, लेकिन इस फरेबी की असलियत किसी को नहीं पता थी।

पांचवीं फेल इस युवक का नाम इरफान है, जो फिलहाल दिल्ली पुलिस के चंगुल में है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके ऊपर सेंधमारी-चोरी के 12 मामले दर्ज हैं। उसे महंगी कार से चलने और महंगी घडिय़ां पहनने का शौक है। 6 जुलाई को जब दिल्ली पुलिस की टीम ने इरफान को उसके गांव से गिरफ्तार किया तब वह रॉलेक्स घड़ी पहने हुए था, जिसे उसने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक बंगले से चुराया था।

पुलिस का कहना है कि इरफान बेहद शातिर चोर है लेकिन शहरों में चोरी के पैसों से वो गांव में गरीब लड़कियों की शादी करवाता है और हेल्थ कैम्प भी लगवाता है। गांव में वो कुर्ता पजामा पहनता और शहर आकर वो मॉडर्न लुक में दिखता। गांव में मसीहा की छवि वाले इस इरफान को जब पुलिस पकडऩे गई तो गांव के लोगों को यकीन नहीं हुआ। यहां तक कुछ लोगों ने उसकी गिरफ्तारी का विरोध भी किया।

आरोपी की एक खासियत यह भी थी कि वह फिल्म बंटी-बबली के किरदार बंटी की तरह वारदात अकेले और नंगे पांव अंजाम देता था, क्योंकि उसे डर रहता था कि जूते व चप्पल की आवाज से वह पकड़ा जा सकता है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों उसने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के महारानी बाग में लाखों की चोरी को अंजाम दिया था।
Special Coverage News
Next Story