Begin typing your search...
पीएम मोदी मुस्लिम भेड़िया है - विष्णु गुप्ता

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गौरक्षकों को आड़े हाथों लेने पर कुछ हिन्दू संगठनों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी बीच हमेशा विवादित बयान देने के लिए जाने वाले हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को मुस्लिम भेड़िया कह दिया। बाद में ये ट्विट डिलीट कर दिया गया लेकिन मिडिया ने इमेज ले ली है।
विष्णु गुप्ता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गौ रक्षकों को गुंडा कह कर साबित कर दिया कि मोदी हिन्दुत्व का चोला ओढ़ मुस्लिम भेड़िया है। जिसे सत्ता का नशा है।
मोदी ने 24 घंटे मैं दो बार गौरक्षक को गुंडा कहते हुए चेतावनी दी @HinduSenaOrg मोदी का पुतला फूंकेगी,अगर @narendramodi शर्म हो तो,माफ़ी मांगे
— Vishnu Gupta (@VishnuGupta_HS) August 7, 2016
Next Story