Begin typing your search...

आप MLA के दफ्तर पर आयकर के छापे, 'बेनामी' संपत्ति मिली

आप MLA के दफ्तर पर आयकर के छापे, बेनामी संपत्ति मिली
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एक और विधायक विवादों के घेरे में आया हैं। इस बार छतरपुर क्षेत्र से आप विधायक करतार सिंह सुर्खियां में हैं। बताया जा रहा है कि विधायक करतार सिंह के घर पर आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 130 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए। करतार सिंह प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का काम करते हैं।

आयकर विभाग के छापों के दौरान करतार सिंह तंवर और उनके सहयोगियो के यहां से बड़े पैमाने पर संपत्तियों की खरीद फरोख्त से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि ये वो पैसा है जो पिछले 2 साल में इन्होंने स्कैम के जरिए कमाया है और केजरीवाल जी ये बताए बाकी पैसा कहा है? बता दें कि सत्ता में आने के बाद से आप के कई विधायक गिरफ्तार हो चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि इन जमीनों और फार्म हाऊसों की खरीद फरोख्त के लिए कई कंपनियों का सहारा लिया गया था। वहीं कई लोगों को लोन देने और लोन लेने के अलावा एंडवास पैसे दिए जाने के दस्तावेज भी शामिल है। आयकर विभाग को शक है कि इनमें से कई कंपनियों को केवल नाम के लिए दिखाया गया है। इनमें से कुछ कंपनियां कोलकाता की भी बताई गई है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छापों के दौरान जेवरात औऱ एफडी में करोडो रुपये खर्च किए जाने के दस्तावेज मिले है औऱ कुछ विदेशी उपहारों से संबंधित दस्तावेज भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है। आयकर विभाग इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों की भी जांच कर रहा है। जिनमें से कुछ में करतार सिंह भी निदेशक बताए गए हैं।
Special Coverage News
Next Story