Archived

राष्ट्रऋषि की उपाधि देने पर किया बाबा रामदेव का आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा खुलासा

राष्ट्रऋषि की उपाधि देने पर किया बाबा रामदेव का आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा खुलासा
x
राष्ट्रऋषि बनाने वाले पहले राष्ट्रसंत भी बना चुके है जानिये किसे
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रऋषी की उपाधि देने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सवाल खड़ा कर दिया. आचार्य प्रमोद ने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुऐ कहा है कि जिन संत पुरुष ने पीएम मोदी को राष्ट्रऋषी की उपाधिदी है वह अबसे पहले आशाराम को राष्ट्र संत की उपाधी दे चुके है.



आचार्य प्रमोद के ट्वीट पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कमेंट किया है. दिग्विजय ने लिखा 'बहुत सही कहा आचार्य जी आपने,आप महान हैं'. आचार्य ने ट्वीट किया था कि चूरन चटनी से लेकर चड्डी तक बेचने वाले योगऋषि ने पीएम कॊ राष्ट्र ऋषि की उपाधि दी है. ये पहले आशाराम को भी राष्ट्र संत का खिताब अता कर चुके हैं.




आपको मालूम हो कि संत आशाराम बापू लंबे समय से जेल में बंद में हैं आशाराम पर बलात्कार का आरोप लगा है. योग गुरु बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को पतंजली इंस्टिट्यूट में राष्ट्रऋषी कहकर संबोधित किया था इसी पर आचार्य प्रमोद ने ट्विट करके यह जानकारी दी है.


Next Story