

दोपहर के करीब 12 बजकर कुछ मिनट हुए थे. हम लोग संसद भवन परिसर की लाइब्रेरी बिल्डिंग से मुख्य बिल्डिंग की ओर आ रहे थे. अचानक देखा कि संसद भवन के गेट संख्या चार पर पत्रकारों और फोटोग्राफर की काफी भीड़ थी और वो किसी को घेरे हुए थे.
उत्सुकता के कारण तेज चलते हुए हम भी उसी और पहुंचे. देख कर दंग रह गए कि बीजेपी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी वहां पर अकेले खड़े थे और उन्हीं को सभी ने घेरा हुआ था. हैरानी इस कारण हुई क्योंकि आडवाणी जी उस गेट से कभी नहीं आते. अचानक उन्हें देखकर काफी हैरानी हुई.
बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को वेंकैया नायडू के नामांकन के बाद संसद भवन में अकेले घूमते दिखे. पहले तो वह गेट नंबर 4 पर अकेले खड़े रहे, जहां पर अक्सर सांसद और नेता अपनी गाड़ियों का इंतजार करते हैं. कुछ देर वहां इंतजार करने के बाद फिर आडवाणी गेट नंबर चार पर बने मीडिया स्टैंड पर मीडियाकर्मियों के बीच जाकर बैठ गए. आडवाणी को अपने बीच पाकर सब हैरान दिखाई दे रहे थे और खुश भी थे कि आडवाणी जी उनके बीच जाकर आराम से बेंच पर बैठ गए. इस दौरान पुरे 25 मिनट टहलते ही रहे.